Hindi Newsकरियर न्यूज़rrb group d admit card 2018: download railway level 1 exam call letter

download rrb group d 2018 admit card: 25 सितंबर के प्रवेश पत्र यूं करें डाउनलोड

Download RRB Group D Admit cards 2018: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा और एडमिट कार्ड रिलीज होने का सिलसिला जारी है। 25 सितंबर की परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने अपने आरआरबी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 22 Sep 2018 01:34 PM
share Share
Follow Us on

Download RRB Group D Admit cards 2018: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा और एडमिट कार्ड रिलीज होने का सिलसिला जारी है। 25 सितंबर की परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट्स पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। भोपाल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 25 सितंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब इस दिन की परीक्षा 16  अक्टूबर के बाद होगी। रेलवे ग्रुप डी के 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) की करीब 63 हजार वैकेंसी है।

यूं डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1-
उम्मीदवार या तो डायरेक्ट अपने आरआरबी (जिस आरआरबी - रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं या फिर वह indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं। indianrailways.gov.in पर जाकर Recruitment टैब पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही तमाम RRB के लिंक आपके सामने आ जाएंगे। यहां पाएं अपने आरआरबी पर क्लिक करें।

हर आरआरबी के Direct Link

स्टेप-2 RRB की वेबसाइट खुलते ही Admit Card of recruitment to Group D Level-1 Centralized Employment Notice No. 02/2018(English) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3 नई विंडो खुलने पर यूजर आईडी व अपनी जन्मतिथि लिखें और लॉग इन करें। आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा।

स्टेप-4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा। इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र लेकर जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें