RRb group d Fee Refund: फीस रिफंड के लिए अपडेट करें बैंक डिटेल्स
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की फीस रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार फीस रिफंड उन्हीं उम्मीदवारों की होगी जो आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा में...
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की फीस रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार फीस रिफंड उन्हीं उम्मीदवारों की होगी जो आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा में शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि एप्लीकेशन फीस सीधे बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि जिस बैंक डिटेल्स के जरिए उन्होंने आवेदन फीस जना की थी उसी बैंक डिटेल्स को उन्हें अपडेट करना होगा। आरआरबी की सभी रीजनव वेबसाइट पर इसके लिए लिंक एक्टिव हो गया है। यह लिंक 28 मार्च तक एक्टव रहेगा। इससे पहले-पहले उम्मीदवार बैंक डिटेल्स भर सकते हैं। इसके अलावा अगर उम्मीदवारों से बैंक डिटेल्स भरने में गलती हुई है तो उसमें इस लिंक पर क्लिक करके सुधार कर सकते हैं।
क्या-क्या जानकारी है भरनी
उम्मीदवारों के बैंक अकाउंट नबंर, आइएपएससी कोड भरना होगा।
आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी की फिजिकल एफिशिएंटी टेस्ट परीक्ष 25 मार्च के आस-पास आयोजित हो सकती है। आपको बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद फीस रिफंड करना शुरू कर दिया था। इसके लिए रीजनल वेबसाइट पर आवेदन फीस रिफंड करने के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया गया था।
आपको बता दें कि 1.18 करोड़ उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए सीबीटी टेस्ट दिया था। जिनमें से 1.8 उम्मीदवार पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। अब इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को फीस रिफंड की जाएगी। फीस सीधे बैंक अकाउंट में रिफंड की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप डी परीक्षा के लिए सीबीटी टेस्ट सितंबर 17 से 17 दिसंबर के बीच आयोजित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।