Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D 2018: Exam date and city for CBT scheduled from October 29 released here is direct link

RRB Group D 2018: 29 अक्टूबर के बाद का CBT शेड्यूल जारी, ये रहा Direct Link

भारतीय रेलवे के तमाम आरआरबी ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 का 29 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक का एग्जाम शेड्यूल (परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की डिटेल्स- Schedule of Computer Based Test (CBT) for recruitment...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 21 Oct 2018 01:00 PM
share Share

भारतीय रेलवे के तमाम आरआरबी ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 का 29 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक का एग्जाम शेड्यूल (परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की डिटेल्स- Schedule of Computer Based Test (CBT) for recruitment to Level 1 Posts as per 7 CPC) जारी कर दी है। आरआरबी की वेबसाइट पर लिखा गया है - उम्मीदवार कृपया ध्यान दें - 17 दिसंबर तक की परीक्षा शहर व तिथि की जानकारी जारी कर दी गई है। रेलवे ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) की करीब 63 हजार वैकेंसी है। इसके लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। 

यूं चेक करें RRB Group D 2018 Exam date, city, Shift details

स्टेप 1- चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने आरआरबी (जिस आरआरबी के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं। 

RRB के Direct Link जिस पर क्लिक कर आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2- वहां दिए गए गए ''परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी'' या ''Login Link for Exam City and Date intimation'' ( CEN No. 02/2018 for various posts in Level 1 of 7th CPC ) के लिंक पर क्लिक करें। 

स्टेप 3- मांगी गई डिटेल्स ( यूजर आईडी व जन्मतिथि) डालकर लॉग इन करें। आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी आपके सामने आ जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें