Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB East Coast Railway Recruitment 2020: Railways recruitment for 663 posts job without examination

RRB East Coast Railway Recruitment 2020: रेलवे ने 663 पदों पर निकाली भर्ती, 22 मई है आवेदन की आखिरी तारीख

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपने चिकित्सा विभाग में भर्तियां निकाली है।  इनमें 663 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इन पदों में सुपरिटेंडेंट, फार्मा, ड्रेसर, ओटीए, हॉस्पिटल अटेंडेंट और कॉन्टेक्ट मेडिकल...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 16 May 2020 05:18 PM
share Share

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपने चिकित्सा विभाग में भर्तियां निकाली है।  इनमें 663 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इन पदों में सुपरिटेंडेंट, फार्मा, ड्रेसर, ओटीए, हॉस्पिटल अटेंडेंट और कॉन्टेक्ट मेडिकल प्रैक्टिश्रनर शामिल हैय़ ये भर्तियां कोविड केयर सेंटर, मेडिकल डिपार्टमेंट्स केयूआर डिविजन में की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार ईस्ट कोस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट  eastcoastrail.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 22  मई तक भेजे जा सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन फॉर्म को srdmohkur@gmail.com पर भेजना होगा। आवेदन फॉर्म के साथ ही  अपने सर्टिफिकेट की अटेस्टिड कॉपी भी ईमेल करनी होगी। 

कुल पदों की संख्या: 255:

नर्सिंग सुपरिटेंडेंट: 255 पद

फॉर्मासिस्ट: 51 पद
ड्रैसर, ओटीए, हॉस्पिटल अटेंडेंट -255 पद
कॉन्ट्रेक्ट मेडिकल प्रैक्टिश्नर: 102 पद

उम्र सीमा:

नर्सिंग सुपरिटेंडेंट: 20 से 38 साल

फॉर्मासिस्ट: 20 से 35 साल
ड्रैसर, ओटीए, हॉस्पिटल अटेंडेंट -18 से 33 साल
कॉन्ट्रेक्ट मेडिकल प्रैक्टिश्नर: 53 साल से अधिक नहीं

योग्यता: 

नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के पद के लिए, उम्मीदवारों को नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग या संस्थान के स्कूल से सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में तीन साल का कोर्स पूरा होना चाहिए।

- फार्मासिस्ट के पद के लिए, उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आवश्यक क्षेत्र में न्यूनतम डिप्लोमा होना चाहिए।

-ड्रेसर / ओटीए / अस्पताल परिचर पदों के लिए उम्मीदवार कम से कम मेट्रिक पास होना चाहिए।

ज्यादा जानकारी के लिए देखें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें