RRB ALP Technician Final Result: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया एएलपी-टेक्नीशियन का फाइनल रिजल्ट
रेलवे भर्ती बोर्ड की सिकंदराबाद ईकाई ने आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। सिकंदराबाद के बाद उम्मीद है कि अब बाकी बोर्ड भी जल्द से जल्द आरबारबी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी)...
रेलवे भर्ती बोर्ड की सिकंदराबाद ईकाई ने आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। सिकंदराबाद के बाद उम्मीद है कि अब बाकी बोर्ड भी जल्द से जल्द आरबारबी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन फाइनल रिजल्ट जारी कर देंगे। जिन उम्मीवारों ने एएलपी और टेक्नीशियन की पार्ट-2 डाकुमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षा में भाग लिया था वे अब आरआरबी सिकंदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट rrbsecuderabad.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
भर्ती संख्या CEN 01/2018 (असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन) की पार्ट 2 परीक्षा यानी डाक्युमेंट वेरीफिकेश और मेटिकल परीक्षा में 4269 उम्मीदवार सफल पाए गए हैं। इन उम्मीदवारों के रोल नंबर आरआरबी सिकंदराबाद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
आरआरबी ने अपने नोटिपिकेशन में साफ किया है कि यह रिजल्ट अभी प्रोविजनल यानी त्वरित है। किसी भी उम्मीदवार की उम्मीदवारी यदि गलत पायी जाती है तो उसका रिजल्ट किसी भी समय रद्द किया जा सकता है। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन फाइनल रिजल्ट में सफल उम्मीदवार अपने रोल नंबर यहां नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं->
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।