Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB ALP Technician CBT 2 Result 2019 likely to be declared tomorrow check latest update

RRB ALP Technician 2nd CBT Result 2019: नतीजे घोषित

RRB ALP 2nd  CBT Result: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे पहले आआरबी ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 6 April 2019 08:51 AM
share Share

RRB ALP 2nd  CBT Result: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे पहले आआरबी ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी की फाइनल आंसर-की और स्कोर कार्ड जारी कर दिए थे।

आपको बता दें कि ब इसके बाद शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई लेकिन रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट 16 अप्रैल को आयोजित किया जा सकता है। इसके लिए जानकारी रेलवे की सभी रीजनल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

सैंकेंड स्टेज सीबीटी परीक्षा 21.01.19, 22.01.19, 23.01.19 और 08-02-19 को आयोजित की गई थी। जो इस सीबीटी परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें अपने प्रश्न पत्र, रिस्पान्स शीट, आंसर की देखने का मौका मिला था। इसके बाद आंसर की पर आपत्तियां पर दर्ज कराईं गई थीं। आंसर की पर दर्ज आपत्तियों की स्क्रूटनी करने के बाद अब आरआरबी ने फाइनल आंसर की, स्कोर कार्ड और प्रश्न पत्र, रिस्पान्स शीट जारी कर दी है। आरआरबी की सभी वेबसाइट पर जाकर आंसर की देखी जा सकती हैं।  इसके लिए आरआरबी की वेबसाइट पर लिंक एक्टिव किया गया है।

आपको बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एएलपी और टेक्निशियन के 64,371 पदों के लिए के सेकेंड सीबीटी परीक्षा का आयोजन 21, 22 और 23 जनवरी और 8 फरवरी 2019 को किया था। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें