Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB ALP Notification 2024: Railway Assistant Loco Pilot vacancy alp apply employment news sarkari result

RRB ALP : रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, योग्यता समेत 10 खास बातें

RRB ALP Notification 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कल 20 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 Jan 2024 08:09 AM
share Share
Follow Us on

RRB ALP Notification 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर आज 20 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने का लिंक एक्टिवेट हो गया है। आवेदन की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 है। इस भर्ती से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2018 में एएलपी और टेक्नीशियन के 64371 पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती में वह अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे जिनकी नजरें बहुत कमजोर होंगी। आवेदन के लिए बिना चश्मे के 6/6 डिस्टेंट विजन और 0.6, 0.6 नियर विजन होना जरूरी होगा। पढ़ें भर्ती की खास 5 बातें-

1. असिस्टेंट लोको पायलट की भर्तियां इन ट्रेड में होंगी- फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रियूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / मैन्टेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायर मैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्माच्योर कॉयल विंडर, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीश्निंग मैकेनिक 

2. योग्यता : 10वीं पास एवं आईटीआई या 10वीं एवं संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा 

3. डिप्लोमा की जगह संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री भी स्वीकार्य होगी।

4. आयु सीमा - 18-30 वर्ष। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

5.  चयन प्रक्रिया व एग्जाम पैटर्न
- संभवत: चयन प्रक्रिया में ये चरण होंगे - 1. फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), 2. सेकेंड स्टेज सीबीटी, 3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और 4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। 

एएलपी पदों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) कॉमन होगी। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा। 

6. नेगेटिव मार्किंग 
फर्स्ट और सेकेंड दोनों ही स्टेज में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

7. फर्स्ट स्टेज CBT कैसा होगा
पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। 

8. सेकेंड स्टेज CBT कैसा होगा
पहले स्टेज की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पेपर दो भागों में बंटा होगा। पार्ट ए और पार्ट बी। 

पार्ट A
पार्ट ए के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट ए में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। 

पार्ट B
पार्ट बी लिखने के लिए 1 घंटे का समय होगा। इममें कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी। पार्ट बी क्वॉलिफाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों 35% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट बी में ट्रेड सिलेबस के प्रश्न आएंगे। 

9. तीसरा चरण
सेकेंड स्टेज के पार्ट ए में प्रदर्शन और पार्ट बी में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इसमें बुलाया जाएगा। इसमें चरण में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 42 नंबर लाने होगें, किसी प्रकार की छूट नहीं होगी।

- आखिरी चरण डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन का होगा। 

10. आवेदन फीस - 500 रुपये। सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे। 
एससी, एसटी, महिला, ईबीसी, दिव्यांग- 250 रुपये । सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके पूरे 250 रुपये लौटा दिए जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें