RRB ALP Technician Aptitude test 2019: यहां पाएं एग्जाम सिटी और टाइम की डिटेल्स
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट टेस्ट 2019 के लिए परीक्षा तिथि और सिटी (RRB ALP Exam Date & City) की डिटेल्स जारी कर दी है। जारी कर दी है। एएलपी टेक्नीशियन...
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूट टेस्ट 2019 के लिए परीक्षा तिथि और सिटी (RRB ALP Exam Date & City) की डिटेल्स जारी कर दी है। जारी कर दी है। एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूड टेस्ट स्टेज 3 में भाग लेने वाले कैंडीडेट अपने आरआरबी की संबंधित वेबसाइट पर जाकर परीक्षा डिटेल्स चेक कर सकते है। RRB ALP Aptitude test 10 मई को आयोजित किया जाएगा।
आरआरबी (प्रयागराज) एएलपी के उम्मीदरवार यहां दिए लिंक पर क्लिक कर अपनी परीक्षा डिटेल्स पा सकते हैं। आरआरबी एएलपी स्टेज-2 में सफल उम्मीदवा स्टेज 3 टेस्ट के शॉर्टलिस्ट किए गए हैं जिनकी डिटेल्स यहां देख सकते हैं -RRB ALP Aptitude Test Date, City
उम्मीदवारों को RRB ALP Aptitude Test Details चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि अपने पास रखनी होगी। रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद जन्म तिथि को पासवर्ड के रूप में भरना होगा। इसके उम्मीदवार की परीक्षा डिटेल्स कम्प्यूटर/मोबाइल स्क्रीन पर आज जाएगा।
आरआर एएलपी एप्टीट्यूड टेस्ट के ए़डमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जा सकता है क्योंकि रेलवे ने सभी परीक्षाओं का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के चार दिन पहले जारी किया था। एएलपी सेंकड स्टेज में सफल होने वाले उम्मीदवार ही तीसरे स्टेज की परीक्षा में बैठ सकते हैं।
ऐसे चेक करें एग्जाम सिटी डिटेल्स-
- एप्टीट्यूड टेस्ट की डिटेल चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट पर दिए गए CEN-01/2018 - Click here to view your Exam date & City Intimation advice and to download your free travel pass(If Applicable),Revised score and Revised Short list status for Aptitude test (ALP & Technicians Posts) के लिंक पर क्लिक करें
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें
- आपकी एग्जाम डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी
- आप इसका प्रिंट ऑउट ले सकते हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।