Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB ALP 2nd CBT: Railway recruitment board ALP result may declare on this date check exam date og railway exam

RRB ALP 2nd CBT: इस तारीख तक आ सकते हैं रेलवे एएलपी दूसरे चरण की परीक्षा के नतीजे

RRB ALP 2nd CBT Scorecard: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी रिजल्ट 6 अप्रैल तक जारी हो सकता है। इसमें उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी जो...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 26 March 2019 11:58 AM
share Share

RRB ALP 2nd CBT Scorecard: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी रिजल्ट 6 अप्रैल तक जारी हो सकता है। इसमें उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी जो कंप्यूटर बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होंगे। 

आआरबी ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी की की फाइनल आंसर-की, स्कोर कार्ड जारी कर दी है। इस लिंक पर क्लिक करके आप स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि ब इसके बाद शार्टलिस्ट उम्मीदवारों को असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई लेकिन रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट 16 अप्रैल को आयोजित किया जा सकता है। इसके लिए जानकारी रेलवे की सभी रीजनल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

सैंकेंड स्टेज सीबीटी परीक्षा 21.01.19, 22.01.19, 23.01.19 और 08-02-19 को आयोजित की गई थी। जो इस सीबीटी परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें अपने प्रश्न पत्र, रिस्पान्स शीट, आंसर की देखने का मौका मिला था। इसके बाद आंसर की पर आपत्तियां पर दर्ज कराईं गई थीं। आंसर की पर दर्ज आपत्तियों की स्क्रूटनी करने के बाद अब आरआरबी ने फाइनल आंसर की, स्कोर कार्ड और प्रश्न पत्र, रिस्पान्स शीट जारी कर दी है। आरआरबी की सभी वेबसाइट पर जाकर आंसर की देखी जा सकती हैं।  इसके लिए आरआरबी की वेबसाइट पर लिंक एक्टिव किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें