RPSC Vacancy : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली 56 पदों पर भर्ती, आवेदन 22 जुलाई से
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जियोलॉजिस्ट के 32 पदों एवं असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के 24 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। 22 जुलाई से rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लाई किया जा सकता है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने खान एवं भू विज्ञान विभाग में भू वैज्ञानिक (जियोलॉजिस्ट) के 32 पदों एवं सहायक खनी अभियंता (असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर) के 24 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से 20 अगस्त 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
क्या है योग्यता
जियोलॉजिस्ट - जियोलॉजी या एप्लाइड जियोलॉजी में पीजी डिग्री। या फिर एप्लाइड जियोलॉजी में डिप्लोमा।
असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर - माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री ।
आयु सीमा - 20 वर्ष से 40 वर्ष।
वेतन - पे मैट्रिक्स लेवल - 14
चयन - लिखित परीक्षा। दोनों पदों की भर्ती परीक्षाएं 150 - 150 नंबर की होगी । दोनों पेपर ढाई ढाई घंटे के होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।