Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC Vacancy: Rajasthan Public Service Commission PRO and agriculture officer recruitment notification sso id

RPSC Vacancy : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकालीं एक साथ दो भर्ती, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

आरपीएससी जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए आवेदन 5 मार्च से 3 अप्रेल 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं कृषि अधिकारी के पदों के लिए आवेदन 7 मार्च से 5 अप्रेल 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 29 Feb 2024 09:15 AM
share Share

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के 6 पद और कृषि विभाग में कृषि अधिकारी के 25 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि जनसंपर्क अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से 3 अप्रेल 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं कृषि अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च से 5 अप्रेल 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इन भर्तियों की परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में सही समय पर सूचित कर दिया जाएगा।

पीआरओ पद के लिए योग्यता - किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन एवं 5 वर्ष का संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव।
या
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन एवं जर्नलिज्म में डिप्लोमा।
या 
हिंदी या अंग्रेजी में पीजी डिग्री। एवं 3 वर्ष का संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव।

कृषि अधिकारी पद के लिए योग्यता - एग्रीकल्चर में एमएससी या हॉर्टिकल्चर में एमएससी। 

आयु सीमा 
कृषि अधिकारी - 20 वर्ष से 40 वर्ष। 
पीआरओ पद- 21 वर्ष से 40 वर्ष।

चयन - पीआरओ पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। वहीं, कृषि अधिकारी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। 

इन पदों के लिए अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी sso पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें