Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC Vacancy : Rajasthan PTI and RPSC librarian recruitment for 40 posts no post is reserved for mbc category

RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली 40 पदों पर भर्ती, इस वर्ग के लिए कोई पद आरक्षित नहीं

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 20 पद और लाइब्रेरियन के 20 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। 12 मार्च से 10 अप्रेल तक आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 March 2024 09:41 AM
share Share

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा (कॉलेज) विभाग में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (पीटीआई) के 20 पद और लाइब्रेरियन के 20 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से 10 अप्रेल 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। पीटीआई के 10 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 3, एसटी के लिए 2, ओबीसी के लिए 4, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद आरक्षित है। लाइब्रेरियन पद में 10 पद अनारक्षित हैं। 3 पद एससी, 2 एसटी, 4 ओबीसी और 1 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। दोनों पदों में  एमबीसी के लिए कोई पद आरक्षित नहीं है। 

पीटीआई पदों के लिए योग्यता
फिजिकल एजुकेशन व स्पोर्ट्स में  मास्टर डिग्री । 
नेट / SLET / सेट परीक्षा पास।

लाइब्रेरियन पद के लिए योग्यता
कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस / इंफोर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री। 
नेट / SLET / सेट परीक्षा पास।

आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा में छूट
- राजस्थान राज्य के एसटी,  ईडब्ल्यूएस, एससी, ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग के पुरूष- 5 वर्ष की छूट 
- सामान्य वर्ग  की महिला- 5 वर्ष की छूट 
- राजस्थान राज्य की एसटी, एससी, ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग की महिला- 10 वर्ष

चयन - लिखित परीक्षा और इंटरव्यू। 

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के लिए आवेदन शुल्क ₹600/- है। ई
डब्ल्यूएस/ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹400/- है। 
भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) भर्ती-2023, 12 से 14 मार्च तक आयोजित किया जाएगा साक्षात्कार का तृतीय चरण
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) भर्ती-2023 के पदों हेतु साक्षात्कार का तृतीय चरण 12 मार्च से 14 मार्च, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे। आयोग सचिव ने बताया कि तृतीय चरण में 54 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण-पत्र, विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर मय मूल प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) भर्ती-2019, 12 से 14 मार्च तक आयोजित किया जाएगा साक्षात्कार का ग्यारहवां चरण
 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) भर्ती—2019 के पदों हेतु साक्षात्कार का ग्यारहवां चरण 12 मार्च से 14 मार्च, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे। आयोग सचिव ने बताया कि ग्यारहवें चरण में 108 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें