Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC: Vacancy for 216 posts of programmer in Rajasthan Public Service Commission see details

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स

RPSC Recruitment 2024: आरपीएससी ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्तियां जारी की हैं। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 07:53 PM
share Share

RPSC Programmer Recruitment 2024: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोग्रामर के पदों पर भर्तियां जारी कर दी हैं। प्रोग्रामर के लगभग 216 पदों के लिए योग्य कैंडीडेट्स से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। वहीं, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी डेट 1 मार्च, 2024 तय की गयी है। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-  

पात्रता मापदंड
इस वैकेंसी के इच्छुक उम्मीदवारों के पास भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बी.ई./ बी.टेक/ एम.एससी या एम.सी.ए. या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता होना चाहिए। भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से एम टेक डिग्री या एमबीए या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता होना जरूरी है। 

आयु सीमा 
राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रोग्रामर की इस वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया
प्रोग्रामर की वैकेंसी के इच्छुक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें पेपर I और पेपर II शामिल हैं। 2 घंटे की लिखित परीक्षा की अवधि होगी। इस रिटन एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए कैंडीडेट्स को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी माना गया है।

आवेदन शुल्क
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोग्रामर के पद के लिए अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹600/- तय किया है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹400/- का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in विजिट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें