Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC Vacancy: Big increase in programmer number of posts RPSC again opens application link for recruitment

RPSC Vacancy : पदों की संख्या में बंपर इजाफा, आरपीएससी ने फिर खोला इस भर्ती का आवेदन का लिंक

RPSC Vacancy 2024: आरपीएससी ने प्रोग्रामर भर्ती में वैकेंसी की संख्या में बंपर इजाफा करने के बाद आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की है। पहले इस भर्ती के लिए फरवरी में आवेदन लिए गए थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 June 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने प्रोग्रामर भर्ती में वैकेंसी की संख्या में बंपर इजाफा करने के बाद आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की है। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू की गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 1 मार्च थी। अब 14 जून से आवेदन का लिंक एक बार फिर से खोल दिया गया है। इस भर्ती के लिए पदों की संख्या पहले 216 थी जिसे बढ़ाकर 352 कर दिया गया है। 136 पद बढ़ाए गए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब रिक्त पदों में 

क्या है योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बी.ई./ बीटेक/ एमएससी या एमसीए की डिग्री। या भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से एमटेक/ एमबीए की डिग्री।

आयु सीमा : आरपीएससी की इस वैकेंसी में आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आरपीएससी भर्ती आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित व ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपए हैं। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए मात्र 400 रुपए हैं।

चयन - लिखित परीक्षा के आधार पर।

आरपीएससी भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन :
- आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Apply Online पर क्लिक करें।
- एसओएस पोर्टल पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- लॉगइन कर अपना आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन सब्मिट करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें