Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC SO Exam 2024: Rajasthan Public Service Commission Statistics Officer Recruitment Exam Admit Card Released

RPSC SO Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

आरपीएससी ने एसओ भर्ती परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आरपीएससी की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Feb 2024 01:04 PM
share Share

RPSC SO Exam 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सांख्यिकी अधिकरी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र आज, 22 फरवरी को जारी कर दिए हैं। आरपीएससी एसओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं। आरपीएससी स्टैटिक्स ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन 25 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजकर 30 मिनट तक जयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।

RPSC SO admit card link

आयोग ने कहा है कि आरपीएससी एसओ परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

आरपीएससी एसआई परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें :
- आरपीएससी एसओ परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड यहां दिए आसान स्टेप्स में चेक कर सकेंगे-
-  आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे नोटिफिकेशन लिंक - "Admit Card for Statistical Officer 2023" पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट कराकर रख लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें