RPSC Recruitment 2024: विधि रचनाकारों की भर्ती, लॉ ग्रेजुएट्स करें आवेदन, परीक्षा तिथि भी घोषित
Recruitment of vidhi rachanakar: आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 फरवरी 2024 तय की गई है।
RPSC Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विधि रचनाकार के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके आवेदन अभी शुरू ही हुए थे कि आयोग ने इस परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है। आपको बता दें कि विधि रचनाकार परीक्षा 14 जुलाई 2024 को होगी। आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 फरवरी 2024 तय की गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन अच्छे से पढ़ लें। आपको बता दें कि आवेदन शुल्क का पेमेंट भी ऑनलाइन करन होगा। जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये
राजस्थान के ओबीसी, बीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारें के लिए 400 रुपये
राजस्थान विधि रचनाकार सैलरी
ग्रेड पे 4200 के साथ पे स्केल 15600 – 39100
योग्यता-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एलएलबी पास होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एलएलबी डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को राजस्थान की संस्कृति के बारे में पता होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष
आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।