Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC RAS: Will Rajasthan RAS main exam be postponed Minister Kirodi lal Meena gave indications

RPSC RAS : क्या टलेगी राजस्थान आरएएस मुख्य परीक्षा, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिए संकेत

किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री से RAS मुख्य परीक्षा को अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए समय देने के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होगा।

एजेंसी जयपुरTue, 2 Jan 2024 02:04 PM
share Share

राजस्थान में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से आरएएस  मुख्य परीक्षा को अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए समय देने के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है। डॉ मीणा ने बताया कि उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री से भेंटकर उनसे आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने उन्हें ज्ञापन दिया था जिसमें अभ्यर्थी तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने की मांग कर रहे हैं जो तर्कसंगत है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए कम से कम तीन महीने का और समय मिलना चाहिए।        

उन्होंने बताया कि इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा आगामी 27 और 28 जनवरी को नर्धिारित हैं।
       
मीणा ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री से उन्होंने राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) को जल्द धरातल पर उतारने की भी मांग की ताकि 12 जिलों के लोगों को राहत मिल सके। इस पर मुख्यमंत्री ने इसके समाधान के लिए मंत्रियों की कमेटी बनाने का आश्वासन दिया जो केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार से वार्ता कर ईआरसीपी की राह सुगम बनाने पर काम करेगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें