Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC RAS Result and Final Answer Key 2023: Final answer key of RAS preliminary exam released on rpsc rajasthan gov in

RPSC RAS Result and Final Answer Key 2023: आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर की rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को राजस्थान राज्य प्रशासनिक व अधीनस्थ सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) के नतीजे घोषित कर दिए। आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स रिजल्ट के साथ ही आरएएस प्री की फाइनल आंसर की भी जारी क

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Oct 2023 10:06 AM
share Share

RPSC RAS Pre Final Answer Key 2023: राजस्थान लोक सेवा आयेाग ने आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 की फाइनल आंसर की 20 अक्टूबर 2023 को जारी कर दीं। आरपीएससी की राजस्थान राज्य एव सबॉर्डिनेट संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Pre) 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आरएएस प्री की फाइनल आंसर की व रिजल्ट आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना आरएएस प्री रिजल्ट व फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं।

आरपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के नतीजे घोषित होने के साथ ही फाइनल आंसर की और प्रश्नपत्र भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स/डायरेक्ट लिंक से अपनी आंसर की व प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

आरपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 की तिथि घोषित:
आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग ने आरपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 की तिथि भी घोषित कर दी। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, आरपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 27 और 28 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स 2023 की फाइनल आंसर की ऐसे डाउनलोड करें:

  1. आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिख रहे लिंक RPSC RAS Prelims 2023 final answer key पर क्लिक करें।
  3. अब एक पीडीएफ फाइल आपके सामने खुलेगी जहां परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की आंसर की देख सकेंगे।
  4. आंसर की चेक करें और पेज को भविष्य की जरूरत के लिए डाउनलोड कर लें।

आरपीएससी प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा 2023 में भाग लेने के लिए अर्ह होंगे। आरपीएससी आरएस 2023 के जरिए राज्य में कुल 905 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें