Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC RAS Mains date: Rajasthan government decision RAS Mains postponed RAS main exam new date

RPSC RAS Mains date : स्थगित हुई राजस्थान आरएएस मुख्य परीक्षा, जानें अब कब तक संभव

भजनलाल सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मुख्य परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कई दिनों से सैंकड़ों अभ्यर्थी आंदोलनरत थे। 

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Jan 2024 02:08 PM
share Share

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट की पहली बैठक में राजस्थान प्रशासनिक सेवा ( आरएएस ) की मुख्य परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कई दिनों से सैंकड़ों अभ्यर्थी आंदोलनरत थे। आज राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी ) परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर सकता है। अब आरएएस मुख्य परीक्षा तीन माह बाद संभव है।

आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस मेन्स के लिए 27 व 28 जनवरी की तिथियां तय की गई थी। अभ्यर्थियों का कहना था कि आरएएस परीक्षा के इतिहास में पहली बार इतना कम समय दिया गया है। उनका कहना था कि उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र 3 महीने का समय मिला है। जबकि आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाता है। बहुत से कर्मचारी जिन्होंने प्री परीक्षा पास की है, उनकी चुनावों में ड्यूटी होने के चलते उन्हें भी तैयारी करने का पूरा समय नहीं मिला है। प्री परीक्षा में आये हुए सवालों पर बहुत से अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है जिसकी सुनवाई अभी बाकी है।

बताया जा रहा है कि मुख्य परीक्षा जून-जुलाई में संभव है। मार्च अप्रैल माह में राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं और सीबीएसई की परीक्षाएं होनी हैं। आरपीएससी की 25 फरवरी से 14 जुलाई तक विभिन्न भर्तियों के पेपर पहले से ही तय हैं। ऐसे में इस बीच भी आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए केंद्र मिलना मुश्किल है।

1 अक्टूबर को आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ था। इसमें राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481 सहित कुल 972 पदों पर भर्ती होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर को जारी किया गया जिसमें 19348 अभ्यर्थियों को आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया। 

अभ्यर्थियों की इस लड़ाई में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने छात्रों का समर्थन किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया था। सीएम से मुलाकात के बाद उन्हें परीक्षा टलने के संकेत दिए थे। उनका कहना था कि अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए कम से कम तीन माह का और समय मिलना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें