Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC RAS Admit Card: Exam district details of Rajasthan RPSC RAS exam will be released today on rpsc rajasthan gov in

RPSC RAS Admit Card: राजस्थान आरपीएससी आरएएस परीक्षा की एग्जाम डिस्ट्रिक डिटेल्स rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी, 27 को एडमिट कार्ड

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आज आयोग की वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2023 की एग्जाम डिस्ट्रिक स्लिप जारी की जाएगी।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 08:22 AM
share Share

RPSC RAS 2023 Admit Card and Exam Distric Details : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से सोमवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2023 की एग्जाम डिस्ट्रिक स्लिप जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों को जिला आवंटन के बाद अब 27-28 सितंबर 2023 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। राजस्थान आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in या rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी एग्जाम सिटी/डिस्ट्रिक स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। 

एक घंटे पहले मिलेगा प्रवेश:
आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के तहत समय से एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें सुबह 10 बजे तक हर हाल में परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना चाहिए अन्यर्थी परीक्षा में शामिल किए जाने से वंचित किया जा सकता है। आरपीएससी ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

आयोग ने  कहा है कि अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे जिससे कि तलाशी का कार्य ठीक से किया जा सके।

आरपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले यानी 28 सितंबर 2023 को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ के जरिए इस डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने कहा है कि परीक्षा संबंध में चल रहीं सभी भ्रामक खबरों पर भरोसा न करें। साथ ही परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग भी न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें