RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां
RPSC Exam dates : आरपीएससी की पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन तीन एवं चार अगस्त 2024 को किया जाना प्रस्तावित है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को कई प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक जारी की गयी। जिसकी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव राम नरेश मेहता बताया कि पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी (कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन तीन एवं चार अगस्त 2024 को किया जाना प्रस्तावित है।
- सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 25 अगस्त 2024 को किया जाना प्रस्तावित है।
- इसी प्रकार सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन आठ से 12 सितंबर और 14 एवं 15 सितंबर 2024 को किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की ओर से यथासमय जारी कर दिया जायेगा।
प्राध्यापक के 52 तथा प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-विद्यालय के 8 विषयों हेतु 52 पद तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि प्राध्यापक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से 29 फरवरी 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं प्रोग्रामर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 1 मार्च 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उक्त भर्तियों की परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।