Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC: Rajasthan Assistant Professor recruitment without PG degree chance to withdraw application

RPSC : बिना PG डिग्री के किया राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में आवेदन, अब आवेदन वापस लेने का मौका

RPSC की ओर से निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 में जरूरी योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन वापस करने का अवसर दिया गया है। 18 से 25 अक्टूबर के बीच ऐसा कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 17 Oct 2023 12:26 PM
share Share

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023 में जरूरी योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन वापस करने का अवसर दिया गया है। ऐसे आवेदक 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 तक एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष  उपलब्ध विद्ड्रॉ  बटन पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन-पत्र वापस ले सकते हैं।

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 51 विषयों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ अभ्यर्थियों ने विज्ञापन के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता यानी संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री नहीं होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन भर दिये हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन वापस लेने का अवसर दिया गया है। वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन प्रत्याहरित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। अतः उक्त भर्ती के तहत विज्ञापन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास भर्ती विज्ञापन में उल्लेखानुसार वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं है, वे दी गई निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन वापस जरूर ले लें। इस संबंध में अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2022, विज्ञान विषय की आरक्षित सूची में सम्मिलित 41 अभ्यर्थियों को 20 अक्टूबर को प्रस्तुत करने होंगे दस्तावेज

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञान विषय की 13 अक्टूबर 2023 को जारी आरक्षित सूची में सम्मिलित 41 अभ्यर्थी  जो पूर्व में जारी विचारित सूची में सम्मिलित नहीं थे, को 20 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे विस्तृत आवेदन-पत्र तथा वांछित दस्तावेज आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। आरक्षित सूची एवं विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विस्तृत आवेदन-पत्र दो प्रतियों में समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर वांछित मूल दस्तावेज एवं उनकी स्वप्रमाणित फोटो प्रतियों के आयोग कार्यालय में निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत करना होगा।  विस्तृत आवेदन-पत्र, प्रपत्र तथा आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें