Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC: Opportunity to amend librarian PT instructor and assistant professor recruitment exam 2023 application

RPSC: लाइब्रेरियन, पीटी अनुदेशक व असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती आवेदन में संशोधन का मौका

आरपीएसी ने पुस्तकालयाध्यक्ष, शरीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक व सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा 2023 आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जेंडर आदि सूचनाओं में संशोधन का मौका दिया है।

Alakha Ram Singh एजेंसी, जयपुरSat, 28 Oct 2023 11:05 AM
share Share
Follow Us on

RPSC Exam 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष, शरीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक व सहायक आचार्य-गृह विज्ञान (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 में संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया गया है। 27 अक्टूबर से 1 नवंबर 2023 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे। आवेदन फॉर्म में दी गई सूचनाओं में परिवर्तन आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन की जा सकती हैं।

आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार संबंधित परीक्षा के आवेदन-पत्र में संशोधन का अवसर दिया जा रहा है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

ऐसे करांए आवेदन में ऑनलाइन संशोधन:
आरपीएससी भर्ती परीक्षा 2023 आवेदन में संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से रू. 500/- का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल  का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें