RPSC Calendar : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की डिप्टी जेलर समेत 5 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पांच भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं। इसमें डिप्टी जेलर और वाइस प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट (आईटीआई) के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा भी शामिल है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पांच भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं। इसमें डिप्टी जेलर और वाइस प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट (आईटीआई) के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा भी शामिल है। नए कैलेंडर के मुताबिक डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई 2025 को होगा। डिप्टी जेलर पद के लिए चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। कारागार विभाग में डिप्टी जेलर के 73 पदों पर भर्ती होनी है।
1- कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रतियोगी परीक्षा, 2024 भू-जल विभाग 25.06.2025 (बुधवार)
2. सहायक परीक्षण अधिकारी संवीक्षा परीक्षा, 2024 सार्वजनिक निर्माण विभाग - 26.06.2025 (गुरुवार)
3. सहायक निदेशक प्रतियोगी परीक्षा, 2024 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग - 27.06.2025 (शुक्रवार)
4. उप कारापाल प्रतियोगी परीक्षा, 2024 कारागार विभाग 13.07.2025 (रविवार)
5. उपाचार्य/अधीक्षक, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी परीक्षा, 2024 कौशल, नियोजन एवं उद्यमित विभाग, प्राविधिक शिक्षा 30.07.2025 (बुधवार)
राजस्थान सीईटी के लिए 9 अगस्त से करें आवदेन
आरएसएमएसएसबी ने सीईटी ग्रेजुएट लेवल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।अभ्यर्थी 9 अगस्त से 7 सितंबर तक कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सीईटी ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन 25 से 28 सितंबर के बीच किया जाएगा अब नेगेटिव मार्किंग भी होगी। यही नहीं, सवाल के जवाब के 5 विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को किसी सवाल का जवाब नहीं देने की स्थिति में पांचवें विकल्प को भरना जरूरी होगा। सीईटी के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी भविष्य में होने वाली 11 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। इस बार समान पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।