Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC Bharti OTR : Today is the last date for correction in one time registration of RPSC

RPSC Bharti OTR : RPSC के वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करेक्शन के लिए आखिरी तारीख 17 नवंबर तक बढ़ाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) में करेक्शन के लिए केंडिडेट्स के पास बस आज की तारीख है। अगर को करेक्शन करनी है तो आझ कर लें इसके बाद करेक्शन का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 04:56 PM
share Share
Follow Us on

RPSC News: आरपीएससी की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन की तारीख को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 17 नवंबर की रात तक रजिस्ट्रेशन में संशोधन कर सकेंगे।  आपको बता दें कि करेक्शन की सुविधा 17 नवंबर 2022 लास्ट खुद के नाम, पिता का नाम, बर्थ डेट एवं जेंडर में ही कर सकेंगे। इसके अलावा किसी चीज में करेक्शन नहीं किया जा सकेगा। 

मूल दस्तावेजों के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन की इन प्रविष्टियों को सिंक्रोनाइज करने के लिए ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क देना होगा। अग आपको सशोदन करने में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो आप recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा दूरभाष 935232625 व 7340557555 पर फोन कर सकते हैं।

आयोग द्वारा जनवरी 2022 से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लागू की गई थी। वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में जन आधार/आधार कार्ड के विकल्प का चुनाव करने पर सिस्टम द्वारा जनआधार/आधार कार्ड में दर्ज विवरण को स्वतः दर्ज किया जाता है। इस जानकारी के आधार पर ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन का यूनिक नंबर जनरेट होता है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन की मुख्य प्रविष्टियों को उक्त दस्तावेजों में अंकित विवरण के समरूप प्रविष्टियां सिंक्रोनाइज करने का यह अंतिम अवसर है। इसके बाद इन प्रविष्टियों में संशोधन संभव नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें