RPSC APO Vacancy : राजस्थान में सहायक अभियोजन अधिकारी के 181 पदों पर निकली भर्ती
RPSC APO Vacancy : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एपीओ के 181 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च, 2024 से शुरू होगी और 12 अप्रैल, 2024 तक एप्लाई किया जा सकेगा।
RPSC APO Vacancy : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के 181 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च, 2024 से शुरू होगी और 12 अप्रैल, 2024 तक एप्लाई किया जा सकेगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर rpsc.rajasthan.gov.in/news पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
योग्यता - लॉ (प्रोफेशनल) में डिग्री या इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स ।
आयु सीमा : अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
- राजस्थान राज्य के एसटी, ईडब्ल्यूएस, एससी, ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग के पुरूष- 5 वर्ष की छूट
- सामान्य वर्ग की महिला- 5 वर्ष की छूट
- राजस्थान राज्य की एसटी, एससी, ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग की महिला- 10 वर्ष
चयन - उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा से किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आंसरशीट के मूल्यांकन में स्केलिंग/मॉडरेशन/ नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को अपनााया जा सकता है।
पेपर-1 में लॉ के प्रश्न होंगे। 3 घंटे का पेपर होगा। 300 अंक के प्रश्न होंगे।
पेपर-2 में जनरल हिंदी व जनरल इंग्लिश के प्रश्न होंगे। दोनों विषयों से 50-50 मार्क्स प्रश्न होंगे। ये पेपर 2 घंटे का होगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के लिए आवेदन शुल्क ₹600/- है। ई
डब्ल्यूएस/ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹400/- है।
भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।