RPNLUP Jobs : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
Assistant Professor Vacancy : राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में असिस्टैंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक
RPNLUP Assistant Professor Recruitment 2023 : डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियां जल्द ही शुरू हो जाएंगी। झलवा में विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण पूरा होने में वक्त लगेगा लेकिन इससे पहले फाफामऊ स्थित बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में विधि विश्वविद्यालय का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षक भर्ती के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://rpnlup.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के छह पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 20 जनवरी 2024 है। इतिहास में एससी वर्ग के एक, अंग्रेजी में अनारक्षित वर्ग के एक, राजनीति विज्ञान में ओबीसी वर्ग के एक, लॉ में अनारक्षित व एससी वर्ग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती होगी। इसके साथ ही समाजशास्त्रत्त् विषय में अनारक्षित वर्ग के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद के सापेक्ष आवेदन मांगे गए हैं। इनकी नियुक्ति 6000 पे ग्रेड पर होगी।
बीएएलएलबी के 60 सीटों पर होगा प्रवेश
डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 में बीएलएलबी के 60 सीटों पर प्रवेश होगा। संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) के जरिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने अधिकृत सूचना जारी कर दी है। 60 सीटों में से 24 अनारक्षित वर्ग के हैं। ईडब्ल्यूएस के छह, ओबीसी के 17, एससी वर्ग के 12 और एसटी के लिए एक सीट तय की गई है।
ट्रिपलआईटी पहली बार संस्थान को मिलेगा नियमित रजिस्ट्रार
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) को जल्द ही नियमति रजिस्ट्रार मिल जाएगा। संस्थान में रजिस्ट्रार के चयन के लिए लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियमित रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए पांच अक्तूबर से पांच नवंबर के मध्य आवेदन लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो नियमित रजिस्ट्रार के लिए 23 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसके बाद संस्थान ने आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इसके बाद संस्थान चयनित अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही इंटरव्यू आयोजित करेगा। विदित हो कि ट्रिपलआईटी इलाहाबाद की स्थापना 12 अगस्त 1999 हुई। इसके बाद संस्थान में नियमित रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं हो सकी। तब से अब तक कार्यवाहक रजिस्ट्रार ही खेवनहार बने हैं। वर्ष 2021 में नियमित रजिस्ट्रार के लिए सलेक्शन कमेटी हुई। कार्यवाहक रजिस्ट्रार का काम देख रही प्रो. विजयश्री का चयन रजिस्ट्रार पद हुआ। लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं प्रदान किया गया। संस्थान के वर्तमान निदेशक प्रो. शरद मुकुल सुतावने ने पांच अक्तूबर 2023 को नियमित रजिस्ट्रार पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।