Hindi Newsकरियर न्यूज़RPF Recruitment : RRB Important notice Railway RPF constable and SI vacancy these candidates will get fees submit chance

RPF : आरपीएफ कांस्टेबल व एसआई भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस, इन अभ्यर्थियों को मिली 3 दिन की और मोहलत

RPF Recruitment : RRB ने आरपीएफ कांस्टेबल व एसआई भर्ती में उन अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है जिन्होंने अंतिम तिथि तक अपना ऑनलाइन फॉर्म तो सब्मिट कर दिया लेकिन फीस जमा नहीं कर सके।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 16 May 2024 02:37 PM
share Share

RPF Recruitment : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल व एसआई भर्ती में उन अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है जिन्होंने अंतिम तिथि तक अपना ऑनलाइन फॉर्म तो सब्मिट कर दिया लेकिन फीस जमा नहीं कर सके। आरआरबी ने ऐसे अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिए 18 मई से 20 मई तक का समय दिया है। नोटिस में आरआरबी ने कहा, 'आरपीएफ सब इंस्पेक्टर और  कांस्टेबल भर्ती को लेकर सब्मिट किए गए आवेदनों की फीस से जुड़ी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उन लोगों को आवेदन शुल्क के भुगतान का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिन उम्मीदवारों ने अंतिम तिथि 14-05-2024 (23:59 घंटे)  से पहले अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर दिए हैं और भुगतान करने में विफल रहे। इन अभ्यर्थियों को लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन हिस्ट्री पेज पर जाकर पे नाउ के ऑप्शन पर क्लिक फीस का भुगतान करना होगा। 

आवेदन फीस क्या है
सभी उम्मीदवारों के लिए - 500 रुपये (सीबीटी में बैठने वाले अभ्यर्थियों के अकाउंट में 400 रुपये वापस लौटा दिए जाएंगे।)
एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग - 250 रुपये (सीबीटी में बैठने वाले अभ्यर्थियों के अकाउंट में पूरे 250 रुपये वापस लौटा दिए जाएंगे।) 
सीबीटी में बैठने वालों को ही रिफंड मिलेगा।

आपको बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल में निकाली गई कांस्टेबल और एसआई के 4660 पदों पर भर्ती के लिए 14 मई तक आवेदन लिए गए थे। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर के 452 और कांस्टेबल के 4208 पदों पर भर्ती (कुल 4660 ) होनी है। 

कांस्टेबल के लिए जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। सब इंस्पेक्टर के लिए 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

शुरुआती वेतन - कांस्टेबल - 21700, एसआई - 35400

सैलरी
आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है. जबकि कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये है।

ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन।
एक्स-सर्विसमैन को पीईटी टेस्ट नहीं देना होगा लेकिन पीएमटी टेस्ट और डीवी राउंड में भाग लेना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें