Hindi Newsकरियर न्यूज़Rojgar Mela in AKTU: for BTech MTech MCA MBA Employment fair 3 lakh minimum salary package

BTech समेत 7 कोर्स के लिए एकेटीयू में लगेगा रोजगार मेला, 3 लाख मिनिमम सैलरी पैकेज

एकेटीयू 17 फरवरी को विशाल रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। इस मेले में सभी ब्रांचों के बीटेक छात्र, एमटेक, एमसीए, एमबीए, बी वोकेश्नल, बीफार्मा, एमफार्मा कोर्स के छात्रों को मौके मिलेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Jan 2024 08:42 AM
share Share
Follow Us on

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश (एकेटीयू) 17 फरवरी को विशाल रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। इस मेले में सभी ब्रांचों के बीटेक छात्र, एमटेक, एमसीए, एमबीए, बी वोकेश्नल, बीफार्मा, एमफार्मा कोर्स के छात्रों को मौके मिलेंगे। एकेटीयू ने कहा है कि इस मेले में 50 से ज्यादा कंपनियों छात्रों को जॉब ऑफर करेंगी। कम से कम 3 लाख का पैकेज मिलेगा। रजिस्ट्रेशन खुले हुए हैं। रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं है।

इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी तक मुफ्त रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बीटेक, एमटेक, एमसीए, एमबीए, बीवोक, बीफार्म व एमफार्म के विद्यार्थी पंजीकरण कर सकते हैं। इसमें एचसीएल, आईबीएम, गूगल, विप्रो समेत देश व विदेश की कई नामी कंपनियां शिरकत करेंगी। जिससे इन कंपनियों में पांच हजार विद्यार्थियों को अलग-अलग पदों पर रोजगार मुहैया हो सकेगा। एकेटीयू के संबद्ध संस्थानों की ओर से 15 हजार से ज्यादा आवेदन की उम्मीद है

एलयू में भी प्लेसमेंट ड्राइव
इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसमें विप्रो व कैपजेमिनी कंपनी में नौकरी का मौका है। स्नातक व परास्नातक के छात्र 18 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। एलयू के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल की ओर से विप्रो व कैपजेमिनी कंपनी में नौकरी के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो एचआर सर्विसेज कंपनी में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव पद पर 3.08 लाख प्रतिवर्ष पर नौकरी का मौका है। 

बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, बीए, बीएचएम, बीजेएमसी के छात्र पात्र होंगे। https//forms.gle/oMyNoc3mL4A9LytW6 लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। बीएससी गणित ऑनर्स, सांख्यिकी ऑनर्स, अर्थशास्त्रत्त् ऑनर्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस और बीएससी आईटी के विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें