डिजिटल एजुकेशन का रोड मैप बनेगा, कमेटी गठित
झारखंड के सरकारी स्कूलों में डीजी-साथ कार्यक्रम के तहत चल रहे डिजिटल एजुकेशन का फिर से रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव ने दो कमेटी गठित कर दी है। प्राथमिक और...
झारखंड के सरकारी स्कूलों में डीजी-साथ कार्यक्रम के तहत चल रहे डिजिटल एजुकेशन का फिर से रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव ने दो कमेटी गठित कर दी है। प्राथमिक और माध्यमिक व प्लस टू उच्च स्तर पर एक एक कमेटी का गठन किया गया है।
प्राथमिक स्तर की डिजिटल शिक्षा के लिए गठित कमेटी की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह करेंगे जबकि हाई और प्लस टू स्तर पर डिजिटल शिक्षा की कमेटी का नेतृत्व जेइपीसी के राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया करेंगे। यह कमेटी राज्य के स्कूलों में चल रहे पाठ्यक्रम, पाठ्य पुस्तक और डीजी-साथ कार्यक्रम के आलोक में डिजिटल शिक्षा का विस्तृत वर्क प्लान तैयार करेंगे और उसे सभी बच्चों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस काम में प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय समेत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद और झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद का सहयोग लिया जाएगा।
यह कमेटी डिजिटल एजुकेशन का रोड मैप तैयार कर 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी। इसके बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उसे राज्य भर में लागू किया जाएगा। शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने इसके लिए राज्य स्तर से लेकर जिला प्रखंड व क्लस्टर रास्ते पर संसाधनों को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया है।
प्राथमिक स्तर पर डिजिटल शिक्षा के लिए गठित कमेटी
- अध्यक्ष : भुवनेश प्रताप सिंह, प्राथमिक शिक्षा निदेशक
सदस्य : रतन कुमार महावर, कीर्तिवास कुमार, परितोष गुप्ता, अभिषेक कुमार और अशोक कुमार।
हाई व प्लस टू स्तर पर डिजिटल शिक्षा के लिए कमेटी
अध्यक्ष : शैलेश कुमार चौरसिया, राज्य परियोजना निदेशक, जेईपीसी
सदस्य : अभिनव कुमार, विनय कुमार सिंह, शायकत राय, डॉ अश्विनी तिवारी और दीपक कुमार सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।