RO ARO recruitment: सचिवालय के लिए चयनितोंं का सत्यापन आज 1 जून से
यूपी लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2017 में उत्तर प्रदेश सचिवालय के रिक्त 582 पदों के लिए सफल हुए अभ्यर्थियों के शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों का सत्यापन सोमवार...
यूपी लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2017 में उत्तर प्रदेश सचिवालय के रिक्त 582 पदों के लिए सफल हुए अभ्यर्थियों के शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों का सत्यापन सोमवार से शुरू होगा। आयोग ने 26 मई को जारी कार्यक्रम के मुताबिक सत्यापन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सत्यापन छह जून तक चलेगा।
कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क तो अनिवार्य किया ही गया है, गेट पर हैड सेनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए इन्हें अलग-अलग बैठाने की व्यवस्था हुई है। सत्यापन शिफ्टवार किया जाएगा। प्रत्येक शिफ्ट में 20-20 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन होगा। इस प्रकार सोमवार को पहले दिन उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के लिए सफल किए गए 256 में से 100 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन पांच शिफ्ट 10 से 11, 11 से 12, 12 से 1, 3 से 4 और 4 से 5 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक एवं अन्य वांछित अभिलेखों की मूल और छाया प्रति के साथ बुलाया गया है। बैग, ब्रीफकेश एवं अन्य कोई भी सामान प्रतिबंधित है। आरओ-एआरओ 2017 भर्ती में सचिवालय में रिक्त आरओ, एआरओ, आरओ लेखा, आरओ हिन्दी तथा उर्दू के 582 पदों पर चयन किया जाना है। इस भर्ती में लोक सेवा आयोग और राजस्व परिषद के 81 पद शामिल हैं, जिनके लिए सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 27 एवं 28 मई को किया जा चुका है, जिसमें 74 अभ्यर्थियों ने सत्यापन करवाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।