RIMS : रिम्स में ग्रुप डी के 234 पदों पर भर्ती जल्द, सूची जारी
RIMS Group D Recruitment : कोर्ट के आदेश पर रिम्स प्रबंधन चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। इसके लिए उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने चयनित 234 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।
झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर रिम्स प्रबंधन चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। इसके लिए उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने चयनित 234 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि एलपीए नं. 565/2022 में हाईकोर्ट द्वारा 27 जुलाई 2023 के आदेश के अनुपालन में विज्ञापन सं. 955 (सी) 8 मार्च 2019 के तहत प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा के बाद उक्त अभ्यर्थियों के आवेदन के साथ संलग्न अनुभव प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाना है। यदि सूची में शामिल किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वह 16 मार्च तक उपाधीक्षक के पास आपत्ति पेश करें।
143 अभ्यर्थियों की जारी हुई थी सूची
रिम्स में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए पांच वर्ष पूर्व प्रक्रिया शुरू हुई थी। प्राप्त आवेदनों के आधार पर रिम्स प्रबंधन द्वारा आवेदनों व प्रमाणपत्रों की जांच के बाद 20 अक्टूबर 2020 को विभिन्न पदों के लिए चयनित 143 अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गयी थी। लेकिन इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। इसके बाद मामला हाईकोर्ट में गया। कोर्ट द्वारा रिम्स प्रबंधन को कई बार निर्देश देने पर अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है। हालांकि, पूर्व की सूची के अनुसार चयनित कई अभ्यर्थियों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं।
पूर्व व नयी सूची इस प्रकार है
पूर्व में जारी चयनित अभ्यर्थियों की सूची में वार्ड अटेंडेंट के 116, लैब अटेंडेंट के 22, मॉर्चरी अटेंडेंट, एंबाल्मर, हेड मेठ, क्लिनंग अटेंडेंट व ट्रॉलीमैन के एक-एक अभ्यर्थी शामिल थे।
वहीं, नयी जारी सूची में वार्ड अटेंडेंट के 204, लैब अटेंडेंट 17, ट्रॉलीमैन चार, हेड मेठ पांच, सर्वेंट कम स्वीपर दो और एंबाल्मर के एक अभ्यर्थी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।