एमबीबीएस व बीएएमएस परीक्षा में धांधली: ईडी ने आगरा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से की पूछताछ
एमबीबीएस व बीएएमएस परीक्षा में धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के परीक्षा नियंत्रक और कुछ छात्रों से पूछताछ की। ईडी ने परीक्षा के बाद
एमबीबीएस व बीएएमएस परीक्षा में धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के परीक्षा नियंत्रक और कुछ छात्रों से पूछताछ की। ईडी ने परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं बदले जाने में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और उस समय काम कर रही एजेंसी की भूमिका के बारे में सवाल किए। ईडी ने पूछताछ में यह जानने की भी कोशिश की कि इस गिरोह के जरिए कितने छात्र ने अनुचित लाभ लिया और इसके बदले उनसे कितनी वसूली की गई? इस पूछताछ के बाद विश्वविद्यालय के कुछ तत्कालीन अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी ईडी का शिकंजा कस सकता है।
इस मामले में ईडी ने सबसे पहले परीक्षा एजेंसी (मेसर्स डिजीटेक्स्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड) के प्रोपराइट डेविड मारियो डेनिस के साथ ही एक टेंपो चालक देवेंद्र सिंह और सपा से जुड़े आगरा विश्वविद्यालय के छात्रनेता राहुल पाराशर को 21 जुलाई को गिरफ्तार किया था। ईडी ने अगले ही दिन पूछताछ के लिए तीनों को कस्टडी रिमांड पर ले लिया था। बाद में ईडी के अनुरोध पर विशेष न्यायालय गाजियाबाद ने तीनों की रिमांड अवधि तीन अगस्त तक बढ़ा दी थी।
पूछताछ में मिली सूचना के आधार पर ईडी ने कंपनी के दो कर्मचारियों दीपक सिंह और अमरदीप के ठिकानों पर छापेमारी की थी। दीपक कंपनी का आगरा का प्रभारी था और उसका कार्यालय भी आगरा विश्वविद्यालय के परिसर में ही था। दोनों के यहां छापों में ईडी को अपराध के साक्ष्य वाले विभिन्न दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए थे। ईडी की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगरा विश्वविद्यालय ने कंपनी को काली सूची में डाल दिया है। एमबीबीएस व बीएएमएस की परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाएं बदले जाने का मामला पिछले साल प्रकाश में आया था। इसके बाद आगरा के हरीपर्वत थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने भी टेंपो चालक देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।