कन्या आवासीय विद्यालयों में केवी से सेवानिवृत्त शिक्षक नियोजित होंगे
अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालयों में स्नातक/स्नातकोत्तर शिक्षक के पद पर जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक संविदा पर नियोजित होंगे। इनके नियोजन की शर्
अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालयों में स्नातक/स्नातकोत्तर शिक्षक के पद पर जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक संविदा पर नियोजित होंगे। इनके नियोजन की शर्तें वही होगी, जो सामान्य प्रशासन विभाग इसके लिए प्रावधान किया है। नियमित नियुक्ति होने तक इन सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दी। वहीं, मद्य निषेध सिपाहियों के लिए कंप्यूटर दक्षता पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। मद्य निषेध अवर सेवा नियमावली 2017 में यह प्रविधान नहीं था। इसको लेकर सरकार ने समझा है कि मद्य निषेध सिपाहियों के लिए भी कंप्यूटर की दक्षता जरूरी है। इसको देखते हुए नई नियमावली में इसके लिए प्रावधान कर दिये गये हैं। इसके बाद विभिन्न सेवा संवर्ग की भांति मद्य निषेध सिपाहियों को भी कंप्यूटर दक्षता पास करना अनिवार्य होगा।
पूर्णिया और दरभंगा एयरपोर्ट पर बनेगा नया इन्क्लेव
मंत्रिमंडल ने पूर्णिया एयरपोर्ट और दरभंगा मिलिट्री एयरपोर्ट पर नए सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच करारनामा होगा। इसके अंतर्गत राज्य सरकार अतिक्रमण मुक्त जमीन विमानपत्तन को सौंपेगी। साथ ही फोर लेन सड़क से उसे जोड़ेगी तथा बिजली-पानी की व्यवस्था करेगी। साथ ही शहर के मास्टर प्लान में दोनों एयरपोर्ट को शामिल किया जाएगा।
नालंदा में नये ग्रिड सब स्टेशन बनेगा
बिहाीर स्टेट पावर ट्रांसमिशन कं. लि. के अंतर्गत संचरण प्रणाली को सुदृढ करने के लिए नालंदा के चंडी में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन और अस्थावां और हरनौत ग्रिड सब स्टेशन में दो-दो लाईन ‘बे’ के निर्माण के लिए129 करोड़ 75 लाख की स्वीकृति दी गई है।
काराओं के सुदृढ़ीकरण को 238 बहाल होंगे
राज्य के काराओं को सुदृढ़ बनाने एवं कार्यों के समय पर निष्पादन करने के लिए 238 अतिरिक्त लिपिक की नियुक्ति होगी। राज्य कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दी।
सीओ व चिकित्सक बर्खास्त
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के तत्कालीन अंचल अधिकारी ध्रुव कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा कई चिकित्सकों को कई वर्षों से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त किया गया है। इनमें डिहरी के अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. सुमित कुमार, आरा सदर अस्पताल के डॉ. मिथिलेश कुमार, सहरसा पंचगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. नसीम अहमद, रजौली अनमंडलीय अस्पताल के डॉ.रंजन कुमार और अरवल प्राथमिक स्वसथ्य केंद्र की डॉ. अनिता कुमारी शामिल हैं।
औद्योगिक कॉरिडोर के लिए स्टेट स्पोर्ट एग्रीमेंट स्वीकृत
अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना सात राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से गुजरेगी, जो 1839 किलोमीटर होगी। इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा बियाडा को कार्यान्वयन एजेंसी बनाया गया है। वहीं, उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, भारत सरकार द्वारा इस परियोजना के लिए नेशनल इंडस्ट्रीयल कोरीडोर डेवलपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ट्रस्ट को कार्यान्वयन एजेंसी नियुक्ति किया है। दोनों एजेंसियों द्वारा परियोजना के संचालन के लिए स्पेशन पर्पस व्हीकल का गठन किया जाना है। इसके लिए स्टेड स्पोर्ट एग्रीमेंट पर कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है।
गया को भी सौगात
गया जिले में गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत जल शोधन एवं पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए 88.19 एकड़ जमीन हस्तांतरण की स्वीकृति दे दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।