रिटायर्ड फौजी की बेटी ने हासिल किया इंटर कामर्स रिजल्ट में तीसरा स्थान
Bihar Board 12th Result 2021: रिटायर्ड फौजी श्याम नारायण सिंह की बेटी की सफलता पर आज जिले के लहना चक्की गांव के लोग इतरा रहे हैं। प्रीति ने बिहार इंटरमीडिएट में कॉमर्स संकाय में पूरे बिहार में टॉप-5...
Bihar Board 12th Result 2021: रिटायर्ड फौजी श्याम नारायण सिंह की बेटी की सफलता पर आज जिले के लहना चक्की गांव के लोग इतरा रहे हैं। प्रीति ने बिहार इंटरमीडिएट में कॉमर्स संकाय में पूरे बिहार में टॉप-5 में अपना नाम दर्ज करा ली है। वह पूरे बिहार में तीसरा स्थान पाकर सिर्फ अपनी मां कमला देवी व पिता श्याम नारायण सिंह का ही नहीं वरन अपने जिले का नाम रौशन कर दी है। बता दें कि वह स्थानीय एमपी हाई स्कूल की छात्रा है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया। कहा कि जहां मां-पिता जी ने पढ़ने के लिए हौसला और संस्कार दी वहीं स्कूल के शिक्षकों ने अच्छी तालिम दी।
लहना चक्की गांव की रहने वाली बेटी प्रीति सिंह यहां औद्योगिक थाना क्षेत्र के निरंजनपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। प्रीति ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी कर रही है। उसका लक्ष्य आईएएस बनकर देश का सेवा करने का है। कहा कि पिता जी ने भी फौज में रहकर देश की सेवा की है और हम भी आईपीएएस बनकर देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। उनकी मां कमला देवी गृहणी हैं। बताती हैं कि वह शुरु से पढ़ने में होनहार थी। उसे पढ़ने में काफी मन लगता था। बताया कि पांच बेटी और एक भाई है। प्रीति चौथे नंबर पर है। सबसे छोटा भाई है। चार बहनों की शादी हो गई है। इंटर परीक्षा के कॉमर्स में बिहार में तीसरा स्थान पाने के बाद प्रिति ने कहा कि मेहनत और इमानदारी से पढ़ाई करने वालों को सफलता मिलना तय है।
यहां देखें अपना रिजल्ट:
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स के टॉपर:
रैंक----नाम----------मार्क्स-------------स्कूल
1. सुगंधा कुमारी 471-------------एसएन सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद
2. मो. चंद ---470 -------------इंटर हाईस्कूल, किशनगंज
3. प्रीति सिंह 468-------------एमपी हाई स्कूल, बक्सर
3. मो. अहतेशाम 468------------- इंटर हाईस्कूल, किशनगंज
4. शाहिमा बानो, 467-------------एसएन सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद
4. मैत्रिका वर्मा, 467-------------सेंट टेरिसा गर्ल्स हायर सेकेंडरी, बेतिया, वेस्ट चंपारण
4. रक्षा राज, 467--------------सेंट टेरिसा गर्ल्स हायर सेकेंडरी, बेतिया, वेस्ट चंपारण
5. शिवानी कुमार, 465, गुलाब मेमोरियल कॉलेज, बेतिया, वेस्ट चंपारण
5. पीयूष साहा, 465, इंटर हाई स्कूल, किशनगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।