Hindi Newsकरियर न्यूज़Results of IFS main examination of Union Public Service Commission declared see details

संघ लोक सेवा आयोग की आईएफएस मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिए डिटेल्स

यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में भाग लिया हो वे अब यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चे

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 Jan 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on

UPSC IFS Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2023 में भाग लिया हो वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। लोक सेवा आयोग ने आईएफएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 26 नवंबर 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक किया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब इंडियन फॉरेन सर्विस एग्जामिनेशन 2023 के साक्षात्कार में भाग लेने का मौका मिलेगा।

यूपीएससी आईएफएस परीक्षा 2023 में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण) की तिथि उचित समय पर जारी की जाएगी। यूपीएससी आईएफएस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग की कार्यालय धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली - 110069 में होगा।

इसलिए, परीक्षा के निर्धारित प्रॉविजन्स के अनुसार, इन सभी अभ्यर्थियों को डीएएफ-II ऑनलाइन भरना होगा। यह फॉर्म 16 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https://upsconline.nic.in) पर उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी 16 जनवरी को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, साथ ही निर्धारित समय में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ई-समन लेटर जारी किया जाएगा।

यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 2023  ऐसे चेक करें:
- यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक “Written Result: Indian Forest Service (Main) Examination, 2023” पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुलेगी।
- परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट चेक करें।
- रिजल्ट चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें