Hindi Newsकरियर न्यूज़Result of research exam RET 2024 released in BHU

बीएचयू में शोध परीक्षा RET 2024 का परिणाम जारी

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (RET) के नतीजे आज सोमवार जारी कर दिए गए हैं। बीएचयू की ओर से पहली बार छात्रों को एडमिशन ऑफर भेजा जा रहा है। ऑफर रिजेक्ट करने वाले छात्रों के स्थान अ

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीTue, 30 April 2024 09:22 AM
share Share
Follow Us on

बीएचयू के रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (रेट) के परिणाम सोमवार रात जारी हो गए। लगभग 720 सीटों पर प्रवेश के लिए सूची विभागों को भेज दी गई है। शोध प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों को पहली बार बीएचयू की तरफ से एडमिशन ऑफर भेजा जा रहा है। छात्र को एडमिशन ऑफर स्वीकार कर फीस जमा करनी होगी। ऑफर अस्वीकार करने पर मेरिट सूची में अगले अभ्यर्थी को मौका मिलेगा।

इससे पहले शनिवार की रात रेट एग्जेम्टेड यानी जेआरएफ, नेट और गेट के पीएचडी अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। सोमवार को जारी सूची में एनटीए रेट और बीएचयू रेट के अभ्यर्थियों की सूची विभागों को भेज दी गई। अभ्यर्थियों को एडमिशन ऑफर भेजने के बारे में अपर परीक्षा नियंत्रक प्रो. ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि यह प्रयोग पहली बार किया गया है। इसका उद्देश्य शोध में सभी सीटें भरना है। अभ्यर्थी कई बार एक से ज्यादा विषयों में शोध के लिए आवेदन करते हैं। उन्हें मनचाहे विषय में शोध के लिए प्रवेश मिलने के बाद बाकी सीटें रिक्त रह जाती हैं। ऐसे में इस बार एडमिशन ऑफर भेजा जा रहा है। अभ्यर्थी ऑफर स्वीकार कर जिस विषय में फीस जमा करेगा, उसी में उसका पंजीकरण मान्य होगा। शेष में प्रवेश के लिए मेरिट सूची में अगले अभ्यर्थी को कॉल किया जाएगा। प्रो. सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग पहली जुलाई से होगी। इस बीच विभागीय शोधार्थियों की संख्या, शोध निर्देशक आवंटन सहित अन्य बिंदुओं पर भी काम पूरा कर लिया जाएगा। बीएचयू में इस बार 157 विषयों में शोध के लिए 1440 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।


बीएचयू देगा 2500 विद्यार्थियों को उद्यमिता प्रशिक्षण
अंडरग्रेजुएट के साथ ही स्कूल और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के 2500 विद्यार्थियों को बीएचयू नवाचार और उद्यमिता प्रशिक्षण देगा। शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल और बीएचयू के संस्थान नवाचार परिषद एवं अभिकल्प नवप्रवर्तन केंद्र की तरफ से सोमवार को पांच दिनी बूटकैंप का शुभारंभ हुआ। बूटकैंपस विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक चलेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान के निदेशक प्रो. एएस रघुवंशी, विशिष्ट अतिथि दृश्यकला संकाय प्रमुख डॉ. उत्तमा दीक्षित रहीं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम ने पहले तकनीकी सत्र को संबोधित किया। प्रो. एस. श्रीकृष्णा ने प्रतिभागियों को बीएचयू की इनोवेशन सेल के बारे में बताया। डॉ. उत्तमा दीक्षित ने अंतरविषयक नवाचार पर काम करने के प्रोत्साहित किया। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद स्थित इनोवेशन सेल की नोडल सेंटर हेड शिवानी ने बीएचयू में हो रहे विभिन्न कार्यों के बारे में बताया। प्रो. एएस रघुवंशी ने पिछले सौ साल में हुए रचनात्मक नवाचारों को उदाहरण सहित समझाया। कार्यक्रम में मुख्य विशेषज्ञ डॉ. नीलम सक्सेना और सुब्रतो भट्टाचार्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनीष अरोरा ने बताया कि इस बार नौ सेंटरों में दो हजार अंडरग्रेजुएट छात्रों और 200 से अधिक स्कूल के बच्चों को उद्यमिता एवं नवाचार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उत्तर भारत के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों और अटल टिंकरिंग लैब से 300 छात्र-छात्राए एवं अध्यापक प्रतिभागी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें