Hindi Newsकरियर न्यूज़Result of more than 16000 students of CBSE 10th still under process

सीबीएसई 10वीं के 16000 से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट अभी अंडर प्रोसेस

CBSE class 10 result 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं परीक्षा के परिणाम 3 अगस्त को जारी कर दिए। सीबीएसई 10वीं के परीक्षा में देशभर के करीब 20 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 3 Aug 2021 02:47 PM
share Share
Follow Us on

CBSE class 10 result 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं परीक्षा के परिणाम 3 अगस्त को जारी कर दिए। सीबीएसई 10वीं के परीक्षा में देशभर के करीब 20 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई ने 10वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि अभी 16000 से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट अंडर प्रोसेस है। इन छात्रों का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा।

सीबीएसई 10वीं के इन शेष छात्रों का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इस संबंध में सीबीएसई की ओर से बाद में सूचित किया जा सकता है।

इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 99.04 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है। ये छात्र अब हायर सेकंडरी में एडमिशन ले सकते हैं। पिछले साल सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के छात्रों का रिजल्ट 91.46 फीसदी रहा था।

इस कुल 0.84 फीसदी यानी 17636 छात्रों को कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। सीबीएसई की कम्पार्टमेंट परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर 2021 के बीच होगी।

इससे पहले सीबीएसई  बोर्ड ने 12वीं के छात्रों के परिणाम 30 जुलाई को जारी कर दिए थे। 12वीं में भी 65 हजार से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट अभी रुका हुआ है।

12वीं शेष छात्रों के रिजल्ट के बारे में जानकारी देते हुए सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया था 1060 स्कूलों के छात्रों का रिजल्ट अंडर प्रोसेस है। क्योंकि इन स्कूलों ने रिफरेंस ईयर गलत भर दिया था। इन छात्रों का रिजल्ट 5 अगस्त तक जारी किया जा सकता है।

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इस 14 लाख से ज्यादा छात्रों  ने  रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 99.37 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें