Hindi Newsकरियर न्यूज़Result of Bihar Board D El Ed Joint Entrance Examination on this date

Bihar D.El.Ed: बिहार बोर्ड डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट इस तारीख को

शिक्षक भर्ती परीक्षा में देने वाले D.El.Ed अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है।बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। नतीजे कल 14 सितंबर को जारी किए जाएंगे

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 Sep 2023 09:16 AM
share Share

शिक्षक भर्ती परीक्षा में देने वाले D.El.Ed अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है।बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। नतीजे कल 14 सितंबर को जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि जून में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। आपको बता दें कि रिजल्ट ऑनलाइन बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी होगा, जहां से सभी इसे चेक कर पाएंगे।

 प्रवेश परीक्षा में वही पास माने जाएंगे जिनके कम से कम अंक सामान्य श्रेणी के लिए 35 फीसदी होंगे। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी को इसमें 5 फीसदी अंकों की छूट दी जाएगी। सफल उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। आपको बता दें कि बिहार के सभी डीएलएड कॉलेजों में कुल 30 हजार 700 सीटों पर एडमिशन होना है। बिहार डीएलएड में इस वर्ष 30700 रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू की गयी थी। आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी 2023 तक पूर्ण की गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें