Hindi Newsकरियर न्यूज़Relief: This rule of BETET will also apply to CTET candidates 79943 primary teachers will be recruited

राहत: BETET का यह नियम CTET अभ्यर्थियों पर भी लागू होगा, 79943 प्राथमिक शिक्षक की होगी भर्ती

Bihar Primary Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी अंकों में छूट मिलेगी। ब

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 20 June 2023 11:54 AM
share Share

Bihar Primary Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी अंकों में छूट मिलेगी। बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (बीटेट) की तर्ज पर विभिन्न वर्गों को पांच से 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ मिलेगा। आयोग से 79 हजार 943 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि बीटेट में सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग और सामान्य कोटि की महिला अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक को अर्हता माना गया है। अर्थात ये सभी शिक्षक नियुक्ति में आवेदन के योग्य होंगे। अब यही सुविधा सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भी लागू कर दी गई है। आदेश में कहा गया है कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 के आलोक में सीटेट उत्तीर्ण को भी अंकों में उक्त छूट मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख