Hindi Newsकरियर न्यूज़Relief: Increase in fellowship amount for dstup research staff of research projects will get Rs 25 thousand

राहत: शोध परियोजनाओं के रिसर्च स्टाफ की फेलोशिप राशि में बढ़ोतरी, मिलेंगे 25 हजार रुपए

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश ने शोध कार्य में लगे इंजीनियरिंग छात्रों व स्टाफ को बड़ी राहत दी है। परिषद ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम के तहत रिसर्च असिस्टैंट को फेलोशि

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 6 Oct 2023 08:46 AM
share Share

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने रिसर्च स्टाफ की फैलोशिप बढ़ा दी है। साथ ही इंजीनियरिंग स्टूडेंट प्रोजेक्ट ग्रांट स्कीम के तहत शोध पत्र प्रकाशित होने पर 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी तय कर दी है। इसके अलावा कई प्रौद्योगिकी संस्थानों व विश्वविद्यालयों को नए दायित्व भी दिए गए हैं। बैठक में 109 शोध प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन शोधों पर 1409.95 लाख रुपये खर्च होंगे।

यह निर्णय परिषद की गुरुवार को हुई बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सुचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नरेंद्र भूषण ने की। रिसर्च असिस्टेंट की फैलोशिप अब 20 हजार के बजाए 25 हजार रुपये होगी। सीनियर रिसर्च असिस्टेंट की फैलोशिप अब 22 हजार के बजाए 28 हजार रुपये होगी। प्रदेश के 50 जिलों में नवप्रवर्तकों को चिन्हित कर उनके लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

मोती लाल नेहरू इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी प्रयागराज द्वारा डेस्क पर काम करने वालों के लिए रियल टाइम पोश्चर करेक्शन सिस्टम बनेगा। बैकपेन, स्पान्डलाइटिस से निजात पाने में मदद मिलेगी। यह एआई व मशीन लर्निंग पर आधारित होगा।

छात्र सीखेंगे डाटा एनालिसिस डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को डाटा एनालिसस की बारीकियां सिखाने के लिए ऑनलाइन सत्र कर रहा है। विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से डाटा एनालिटिक्स पर यह सत्र सात अक्तूबर को 1215 बजे शुरू होगा। इसमें ट्रिवि डाटा सिंगापुर की कंपनी के चीफ स्ट्रेटजी एंड टेक्नोलॉजी अधिकारी, डाटा एनालिटिक्स के विशेषज्ञ विवेक पांडेय डाटा एनालिसेस के विभिन्न पहलुओं और करियर की जानकारी साझा करेंगे। इस सत्र में विवि से संबद्ध संस्थानों के छात्र हिस्सा लेंगे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो. अरूणिमा वर्मा ने कहा कि पारंपरिक क्षेत्रों के अलावा तकनीकी में नए उभरते क्षेत्रों में तमाम अवसर हैं। डाटा एनालिसेस वर्तमान में कई महत्व वाले तकनीकी में से एक है। इस समय हर क्षेत्र में मांग है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें