Hindi Newsकरियर न्यूज़Release of seniority list of teachers of government and aided colleges

राजकीय और एडेड कॉलेजों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी

वरिष्ठता निर्धारण होने से शिक्षकों को पदोन्नत और प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति करने के साथ ही विभिन्न मसलों पर बनने वाली कमेटियों में शामिल करना आसान होगा।

Saumya Tiwari संवाददाता, प्रयागराजTue, 29 Nov 2022 07:27 AM
share Share
Follow Us on

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय पहली बार मंडल के अनुदानित एवं राजकीय कॉलेजों के शिक्षकों की वरिष्ठता तय कर दी गई है। मंडल के 25 अनुदानित व राजकीय कालेजों में कार्यरत शिक्षकों की विषयवार वरिष्ठता सूची जारी कर दिया गया है। प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर के 25 अनुदानित व राजकीय कॉलेजों के 28 विषयों में 139 शिक्षकों का नाम वरिष्ठता सूची में शामिल है।

विवि प्रशासन ने कुलपति प्रो. अखिलेश सिंह के निर्देश पर शिक्षकों की वरिष्ठता तय की है। वरिष्ठता निर्धारण होने से शिक्षकों को पदोन्नत और प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति करने के साथ ही विभिन्न मसलों पर बनने वाली कमेटियों में शामिल करना आसान होगा। विवि से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों में वरिष्ठता के आधार पर ही शिक्षकों का चयन किया जाता है।

पहली बार यह सूची जारी की गई है। राजनीति विज्ञान में 34, कॉमर्स में तीन, बॉटनी में सात, जन्तु विज्ञान में सात, रसायन में आठ, गणित में 3, भौतिक विज्ञान में चार, शारीरिक शिक्षा में एक, शिक्षाशास्त्रत्त् में पांच, अंग्रेजी में सात, गृह विज्ञान में एक, मनोविज्ञान में तीन, संस्कृत में सात, संगीत में दो, समाजशास्त्रत्त् में छह, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स में छह, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में एक, एग्रीकल्चर में तीन, अर्थशास्त्रत्त् में तीन, कृषि विज्ञान में चार, पशुपालन और डेयरी में दो, कीट विज्ञान में दो, जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग में दो, बागवानी में पांच, प्लांट पैथोलॉजी में दो, सोल साइंस में तीन, पेंटिंग में एक, रक्षा अध्ययन विषय में छह शिक्षकों का नाम वरिष्ठता सूची में शामिल किया गया है।

इसी क्रम में छह कॉलेजों के लाइब्रेरियन की भी वरिष्ठता सूची जारी की गई है। विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. विवेक कुमार ने बताया कि मंडल के 14 अनुदानित एवं 11 राजकीय कॉलेज के शिक्षकों की वरिष्ठता तय कर इसकी सूची भी जारी कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें