Hindi Newsकरियर न्यूज़registration for neet ug 2023 counseling starts from today see list of required documents

NEET UG 2023 Counselling: आज से नीट यूजी की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट

उम्मीदवार MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं । एमसीसी 15 पर्सेंट एआईक्यू सीटों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 July 2023 09:40 AM
share Share
Follow Us on

NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी 20 जुलाई से नीट यूजी, 2023 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। उम्मीदवार MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं । एमसीसी 15 पर्सेंट ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर रही है। समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, पहले राउंड के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जुलाई है। ऐसे उम्मीदवार जो काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इन जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट जरूर देख लें।

जानें दूसरे और तीसरे राउंड की डेट
बता दें कि नीट यूजी 2023 की सेकंड राउंड की काउंसलिंग अगले महीने 9 अगस्त से शुरू होगी। दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 अगस्त है। दूसरी ओर तीसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन की डेट भी आ गई है। उम्मीदवार तीसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए 31 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। तीसरे राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर है।

नीट यूजी 2023 के डॉक्यूमेंट की लिस्ट

1.एमसीसी द्वारा जारी अलाउटमेंट लेटर।
2. एनटीए द्वारा जारी किए गए परीक्षा के एडमिट कार्ड।
3. एनटीए द्वारा जारी रिजल्ट या रेंक लेटर।
4. बर्थ सर्टिफिकेट।
5. कक्षा 10वीं और 10+2 का सर्टिफिकेट।
6. कक्षा 10+2 की मार्क सीट।
7. आवेदन पत्र पर चिपकाए गए 8 पासपोर्ट साइज फोटो।
8. आइडेंटिटी कार्ड जैसे आधार/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट आदि। 

काउंसलिंग के लिए ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।
2. अब होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और अकाउंट लॉग इन करें।
4. अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन फीस पेमेंट करें।
5. अंत में सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें