REET : रीट परीक्षा 2021 का संशोधित रिजल्ट जारी, 121027 को फायदा तो 30395 को हुआ नुकसान
reet revised result 2021 level 2 declared : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान बोर्ड ने आंसर-की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के...
reet revised result 2021 level 2 declared : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान बोर्ड ने आंसर-की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद सोमवार को रिजल्ट जारी किया। रीट लेवल 2 परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया है, जबकि लेवल 1 के परीक्षा परिणामों में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
उम्मीदवार रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना संशोधित रिजल्ट देख सकते हैं। रीट लेवल 2 परीक्षा के संशोधित परिणाम से 1 लाख 21 हजार 27 कैंडिडेट को 1 अंक का फायदा और 30 हजार 395 परीक्षार्थियों को 1 अंक का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि रीट परीक्षा-2021 के लेवल-1 व लेवल-2 के परीक्षा परिणाम 2 नवम्बर को जारी किए गए थे।
आपको बता दें कि रीट लेवल 2 परीक्षा के अंग्रेजी विषय के सिर्फ 1 प्रश्न के विकल्प में बदलाव किया गया है। प्रश्न पत्र की जे-सीरीज के प्रश्न संख्या 74, (के-सीरीज का प्रश्न संख्या 81, एल-सीरीज का प्रश्न संख्या 72 और एम-सीरीज का प्रश्न संख्या 65) में दो विकल्पों को सही माना गया है। पूर्व में उत्तर ए और सी को सही माना गया था लेकिन संशोधित रिजल्ट में बी व सी को सही माना गया है और परिणाम इसी आधार पर जारी किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।