REET Result 2023: राजस्थान रीट लेवल-2 का रिजल्ट जारी, यह रहा Direct Link, देखें कटऑफ
REET Result 2023: राजस्थान रीट लेवल-2 मुख्य परीक्षा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। फिलहाल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हिंदी, सिंधी और पंजाबी विषय का परिणाम जारी किया है।
REET Level - 2 Result 2023: राजस्थान रीट लेवल-2 मुख्य परीक्षा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। फिलहाल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हिंदी, सिंधी और पंजाबी विषय का परिणाम जारी किया है। अन्य विषयों का परिणाम बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हिंदी विषय में कुल 3176 पदों पर 2450, पंजाबी में 272 पदों पर 178 और सिंधी में 9 पदों पर एक अभ्यर्थी का फाइनल सिलेक्शन किया गया है। इन तीनों सब्जेक्ट में कुल 828 पदों पर किसी अभ्यर्थी का चयन नहीं किया गया।
हिंदी विषय
हिंदी विषय में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार गैर अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य शिक्षा कुल 2315 रिक्त पदों के विरुद्ध 1837 अभ्यर्थियों, विशेष शिक्षा एमआर कुल 161 रिक्त पदों के विरुद्ध 89 अभ्यर्थियों, विशेष शिक्षा वीआई कुल 37 रिक्त पदों के विरुद्ध 11 अभ्यर्थियों एवं विशेष शिक्षा एचआई, कुल 64 रिक्त पदों के विरुद्ध 21 अभ्यर्थियों एवं अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य शिक्षा कुल 555 रिक्त पदों के विरुद्ध 489 अभ्यर्थियों, विशेष शिक्षा एमआर कुल 29 रिक्त पदों के विरुद्ध 03 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। बोर्ड द्वारा अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग को भेजी जा रही है।
अध्यापक भर्ती लेवल 2 में सामान्य शिक्षा हिंदी में नॉन टीएसपी की यह रही कट ऑफ
जनरल कैटेगरी
सामान्य - 239.881
महिला - 239.869
जनरल ईडब्ल्यूएस
सामान्य - 232.6151
महिला - 232.6151
एससी
समान्य - 225.0437
महिला - 225.0437
एसटी
सामान्य - 216.4127
महिला - 216.4127
ओबीसी -
सामान्य - 238.3175
महिला - 237.9484
एमबीसी
सामान्य - 229.5657
महिला - 229.5675
सहरिया
सामान्य - 95.3413
पंजाबी लेवल-2 की कटऑफ
क्षेत्र कटऑफ
सामान्य 210.55
ओबीसी 206.15
ईडब्ल्यूएस 198.89
एमबीसी 170.44
एससी 193.97
इससे पहले 31 अगस्त को लेवल-1 का रिजल्ट जारी किया गया था। लेवल-1 के फाइनल रिजल्ट में कटऑफ में 9 नंबर तक की बढ़ोतरी की गई थी। राजस्थान रीट लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।
इन पदों पर होनी है भर्ती
लेवल - 2 के पद
टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद
टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद
टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4172 पद
टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद
टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ्स) - 7435 पद
लेवल-1
प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) - 21,000 पद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।