Hindi Newsकरियर न्यूज़REET result 2022: REET result may released by the end of this month know January shikshak bharti reet

REET result 2022: अगस्त के अंत तक आ सकता है रीट का रिजल्ट, जानें कैसे करेंगे जनवरी शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी

राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे इस महीने अगस्त के अंत तक जारी किए जा सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद जनवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार तैयारी  शुरू कर देंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 4 Aug 2022 10:00 AM
share Share

राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे इस महीने अगस्त के अंत तक जारी किए जा सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद जनवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार तैयारी  शुरू कर देंगे। इसलिए अभी रीट की आंसर की और नतीजों को लेकर उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं।  राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से 46 हजार 500 पदों तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित की जानी है। रीट के रिजल्ट के बाद उम्मीदवार इसकी तैयारी में लग जाएंगे।

दरअसल लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा के बाद जनवरी में दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए होगा। जनवरी 2023 में होने वाली भर्ती परीक्षा सब्जेक्ट के आधार पर होगी।  ये दो घंटे की होगी और ढ़ाई गंटे का समय इस परीक्षा के िलए मिलेगा। 
परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को सिलेबस चाहिए होगा, हालांकि सिलेबस तो जारी हो चुका है, लेकिन अभी तक इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। इसलिए उम्मीदवारों ेक लिए पुराने सिलेबस से पढ़ना उन्हें दिक्कत कर सकता है। 

इस साल रीट लेवल सेकंड में 12,92,380 में से 11,52,802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 1.39 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 89.20 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई। अब ऐसे में इन अभ्यार्थियों के आगे आवेदन करने योग्य न होने की समस्या है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें