Hindi Newsकरियर न्यूज़REET result 2022: Lakhs of students waiting for REET result not be able to apply naukari result

REET result 2022: रीट के रिजल्ट के इंतजार में लाखों छात्र, नहीं कर पाएंगे इस नियुक्ति के लिए आवेदन

राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजों का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। कुल 60,000 गेस्ट टीचर विद्या संबल योजना के

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 29 July 2022 01:29 PM
share Share

राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजों का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। कुल 60,000 गेस्ट टीचर विद्या संबल योजना के तहतच राज्य के अधिकतर सरकारी स्कूलों में रखे जाएंगे। 

इसके लिए बीएड पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनका रीट पास होना भी अनिवार्य है। ऐसे में इस बार हुई रीट की परीक्षा देने वाले 12 लाख से अधिक छात्र इस नियुक्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। अगर रीट की आंसर की भी जारी हो गई तो भी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने और निस्तारण के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में समय लग सकता है।

पिछले साल की बात करें तो पिछले साल की दूसरे लेवल की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। वहीं इस साल रीट लेवल सेकंड में 12,92,380 में से 11,52,802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 1.39 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 89.20 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई। अब ऐसे में इन अभ्यार्थियों के आगे आवेदन करने योग्य न होने की समस्या है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें