Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Result 2022: Know by which date RBSE can release Rajasthan REET exam result

REET Result 2022: जानिए किस डेट तक RBSE जारी कर सकता है राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट

REET 2022 Result : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 की आंसर-की के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 25 अगस्त है। इसके बाद रिजल्ट जारी होने की बारी है जो reetbser2022.in पर जारी किया...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 Aug 2022 03:28 PM
share Share

REET Result 2022 Date : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 की आंसर-की आधार पर आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया 25 अगस्त 2022 को पूरी हो जाएगी। इसी के साथ ही राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की बारी आएगी। रीट 20222 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी किया जाएगा। 23 और 24 जुलाई 2022 को हुई रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रीट व आरबीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

किस डेट तक जारी होगा REET Result ?
रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बता दें कि अभी 25 अगस्त को रात 12 बजे तक रीट 2022 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज  कराने के लिए समय निर्धारित है। इसके बाद संशोधित आंसर की के साथ रिजल्ट तैयार करने में करीब एक हफ्ते का समय लग सकता है। यानी अनुमान लगाया जा सकता है कि रीट परीक्षा का रिजल्ट 31 अगस्त 2022 तक जारी किया जा सकता है। हालांकि अभ्यर्थियों को राजस्थान बोर्ड की ओर से रीट रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।

10 प्रश्नों पर मिलेंगे बोनस अंक :
बोर्ड ने माना है 10 प्रश्नों के विकल्प भ्रामक थे। ऐसे में अभ्यर्थियों को  विभिन्न पालियों के 10 प्रश्नों के लिए बोनस अंक मिलेंगे। लेवल 1 में कोई बोनस नहीं। लेवल वन शिफ्ट फर्स्ट में चाइल्ड पैडागॉजी कॉमन- प्रश्न संख्या 12 में उत्तर विकल्प ए और बी दोनों सही माने हैं। 

लेवल 2 - 23 जुलाई  की द्वितीय पारी- 3 बोनस अंक 
लेवल 2 - 24 जुलाई -तीसरी पारी - 4 बोनस अंक 
लेवल 2 - 24 जुलाई - चौथी पारी- 3 बोनस अंक

रीट 2022 में करीब साढ़े 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। बोर्ड द्वारा रीट 2022 का आयोजन इस बार 23 और 24 जुलाई को किया गया था। कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा हुई जबकि कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा का आयोजन कराया गया था। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 का पेपर हुआ था। इसके बाद की तीनों शिफ्ट में लेवल-2 का पेपर हुआ था। रीट लेवल-1 की परीक्षा में कुल 4,01,320 पंजीकृत थे। रीट लेवल सेकंड में 12,92,380 में से 11,52,802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 1.39 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 89.20 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई।

REET 2022 से होगी 46500 शिक्षकों की भर्ती:
राजस्थान रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। रीट पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण अध्यापक (लेवल-1 व लेवल-2) पद पर चयन के लिए अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाई जाएगी। अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें