REET Result 2022 date : राजस्थान रीट रिजल्ट में होगी देरी, जानें कब तक होगा जारी
REET Result : रीट रिजल्ट की घोषणा में थोड़ी देरी होगी। रीट का परिणाम 25 सितंबर के बाद ही जारी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक RBSE त्रुटिरहित रिजल्ट सुनिश्चित करने के लिए कुछ दिन और लेगा।
REET Result 2022 date : रीट रिजल्ट की घोषणा में थोड़ी देरी होगी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) का परिणाम 25 सितंबर के बाद ही जारी होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड त्रुटिरहित रिजल्ट सुनिश्चित करने के लिए कुछ दिन और लेगा। पहले उम्मीद की जा रही थी कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट घोषित हो जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी reetbser2022.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। राजस्थान रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को यह बता दें कि रीट का परिणाम अभ्यर्थियों को महज शिक्षक बनने का पात्रता देगा। रीट में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा देनी होगी जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कराएगा। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी किया जा चुका है।
रीट में हर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग न्यूनतम पासिंग मार्क्स तय किए गए हैं -
- जनरल कैटेगरी - नॉन टीएसपी - 60, टीएसपी - 60
एसटी - नॉन टीएसपी 55, टीएसपी - 36
एससी, ओबीसी, एमबीसी व ईडब्ल्यूएस - 55
सभी कैटेगरी की विधवा, परित्यक्ता महिलाएं व भूतपूर्व सैनिक - 50
दिव्यांग कैटेगरी के नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति - 40
सहरिया जनजाति के व्यक्ति - 36 (सहरिया क्षेत्र)
रीट 2022 का आयोजन इस बार 23 और 24 जुलाई को किया गया। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 का पेपर हुआ था। इसके बाद की तीनों शिफ्ट में लेवल-2 का पेपर हुआ था।
10 प्रश्नों में बोनस अंक
राजस्थान बोर्ड ने अलग-अलग लेवल के 10 प्रश्नों में बोनस देने का फैसला लिया है। बोर्ड ने अलग-अलग पारी की आंसर की अलग-अलग जारी की है। प्रत्येक आंसर की 5-5 पेजों में जारी की गई है। 8 प्रश्नों में दो विकल्पों को सही माना है। एक प्रश्न ऐसा भी है जिसमें एक साथ तीन विकल्पों को सही माना गया है।
बोनस अंक
- लेवल 1 में कोई बोनस नहीं। लेवल वन शिफ्ट फर्स्ट में चाइल्ड पैडागॉजी कॉमन- प्रश्न संख्या 12 में उत्तर विकल्प ए और बी दोनों सही माने हैं।
लेवल 2 - 23 जुलाई की द्वितीय पारी- 3 बोनस अंक
लेवल 2 - 24 जुलाई -तीसरी पारी - 4 बोनस अंक
लेवल 2 - 24 जुलाई - चौथी पारी- 3 बोनस अंक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।