REET Result 2022: जारी होने वाला है रीट रिजल्ट, आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम दिन
REET Result 2022: राजस्थान बोर्ड अगले सप्ताह राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम ( रीट रिजल्ट ) जारी कर सकता है। परिणाम जारी होने पर परीक्षार्थी reetbser2022.in पर जाकर उसे चेक कर सकेंगे।
REET Result 2022: राजस्थान बोर्ड अगले सप्ताह राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम ( रीट रिजल्ट ) जारी कर सकता है। परिणाम जारी होने पर परीक्षार्थी reetbser2022.in पर जाकर उसे चेक कर सकेंगे। आज रीट की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम दिन है। आज रात 12 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करवाया जा सकता है। ऑफलाइन एवं बिना प्रमाण के प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। रीट की समन्वयक और शिक्षा बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से आपत्ति के संबंध में दिए प्रमाण प्रमाणिक पुस्तकों के होने चाहिए।
इसके बाद अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। राजस्थान रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बोर्ड ने अलग-अलग लेवल के 10 प्रश्नों में बोनस देने का फैसला लिया है। बोर्ड ने अलग-अलग पारी की आंसर की अलग-अलग जारी की है। प्रत्येक आंसर की 5-5 पेजों में जारी की गई है। 8 प्रश्नों में दो विकल्पों को सही माना है। एक प्रश्न ऐसा भी है जिसमें एक साथ तीन विकल्पों को सही माना गया है।
बोर्ड द्वारा रीट 2022 का आयोजन इस बार 23 और 24 जुलाई को किया गया। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 का पेपर हुआ था। इसके बाद की तीनों शिफ्ट में लेवल-2 का पेपर हुआ था।
बोनस अंक
- लेवल 1 में कोई बोनस नहीं। लेवल वन शिफ्ट फर्स्ट में चाइल्ड पैडागॉजी कॉमन- प्रश्न संख्या 12 में उत्तर विकल्प ए और बी दोनों सही माने हैं।
लेवल 2 - 23 जुलाई की द्वितीय पारी- 3 बोनस अंक
लेवल 2 - 24 जुलाई -तीसरी पारी - 4 बोनस अंक
लेवल 2 - 24 जुलाई - चौथी पारी- 3 बोनस अंक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।